Afghanistan: खुफिया सूचना के आधार पर अफगान पुलिस ने चलाया अभियान, ड्रग प्रयोगशालाओं को किया नष्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तिरिन कोट। अफगानिस्तान के उरुजगन प्रांत में पुलिस ने दो नशीले पदार्थों प्रसंस्करण प्रयोगशालाओं का पर्दाफाश कर उसे नष्ट कर दिया। प्रांत पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस की ओर से बताया गया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को उरुजगन प्रांत के छहर चिनो जिले में अभियान चलाया। पुलिस ने बयान में कहा गया है कि उन्होंने हेरोइन के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली भारी मात्रा में सामग्रियों और वस्तुओं के साथ एक दवा प्रसंस्करण प्रयोगशाला का पता लगाया और उन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया।

बयान में हालांकि किसी की गिरफ्तार के बारे में नहीं बताया गया है। इसी तरह से जिले में गुरुवार को एक ड्रग लैब का पर्दाफाश और उसे नष्ट किया था। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान की कार्यकारी सरकार ने युद्धग्रस्त देश में पोस्ता की खेती और अफीम व्यापार के खिलाफ लड़ने की कसम खाई है। 

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ISIS से जुड़ी पांच महिला आतंकवादी गिरफ्तार, मजहबी ठिकानों पर हमले की साजिश

संबंधित समाचार