आगरा: चलती कार में सनरूफ खोलकर और खिड़की पर खड़े होकर बनाई रील, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। यूपी के आगरा में नेशनल हाईवे पर युवाओं का चलती कार पर रील बनाने का वीडिया सोशल मीडिया में वायरल के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। दरसअल वायरल वीडियो में युवकों ने हाइवे पर कार की सन रूफ और खिड़की पर खड़े होकर रील बना रहे हैं। पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर युवकों का पता लगाने में जुटी है।

आगरा में नेशनल हाईवे पर कार में स्टंट का यह वीडियो वाटर वर्क्स फ्लाईओवर से लंगड़े की चौकी के बीच में बनाया गया है। पीछे से वीडियो में ट्रक एवं अन्य वाहन तेज स्पीड से गुजरते नजर आ रहे हैं। दो युवा सनरूफ खोलकर उसमें खड़े हैं और हाथ हिलाकर हरियाणवी सांग में मस्ती कर रहे हैं। 

जबकि एक युवक कंडक्टर साइड की खिड़की खोले हुए है और चलती कार में खड़े हवा में अपने हाथ को लहराता दिख रहा है। यह वीडियो रात के समय में बनाया गया है। आगरा में रील बनाने का शौक थम नही रहा है। युवा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। थाना हरीपर्वत पुलिस इस तरह से रील बनाने वाले एक दर्जन युवकों को पकड़कर कार्रवाई कर चुकी है।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : अपहरण - गैंगरेप के दोषी को 10 साल कठोर कारावास की सजा

संबंधित समाचार