लखनऊ : भाजपा महिला सभासद की पिटाई से उग्र कार्यकर्ताओं ने थाना घेरने की दी चेतावनी, मुश्किल से पुलिस ने मनाया

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में दबंगों के हौसले बुलंद हैं,इसकी ताजा बानगी बंथरा थानाक्षेत्र में सामने आई है। इस इलाके में बीजेपी की महिला सभासद को दबंगो ने घर में घुसकर पीटा। जिससे महिला सभासद को गंभीर चोटे आई हैं। इस दौरान सभासद को बचाने पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटने का आरोप दबंगों पर लगा है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि इस बात की शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला सभासद को दबंगों ने पुलिस के सामने पीटने का भी प्रयास किया है। इसके बाद भी पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के लापरवाह रवैये के चलते भाजपा की जिला इकाई ने आज बंथरा थाने के घेराव की बात कही थी, लेकिन पुलिस के अधिकारियों के आश्वासन के बाद आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता मान गये हैं।

दरअसल, बीते शुक्रवार की शाम बंथरा वार्ड-2 की सभासद सीमा रावत को चुनावी रंजिश में कुछ दबंगों ने घर में घुसकर पीट दिया। महिला को बचाने दोड़े परिवार के अन्य सदस्यों को भी दबंगो ने पीटा है। बीजेपी के सरोजनी नगर मण्डल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया है कि सीमा रावत के खिलाफ रामअधार ने चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चुनाव हार गया। तभी से लेकर आज तक रामअधार सीमा रावत से रंजिश मानता है, इससे पहले भी रामअधार सीमा के साथ अभद्रता कर चुका है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

शुक्रवार की शाम तो हद हो गई। महिला सभासद और उनके परिवार को घर के अंदर घुस के मारा गया है। शिकायत के बाद भी बंथरा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस की चुप्पी के कारण दबंगों की दबंगई बढ़ती जा रही है। इसलिए हमलोगों ने थाने का घेराव करने की बात कही थी, लेकिन पुलिस के आला अधिकारियों की तरफ से उचित कार्रवाई  का आश्वासन मिलने के बाद थाने का घेराव और प्रदर्शन नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें -Ghosi by-Election : सीएम योगी ने की जनसभा, कहा - व्हीलचेयर पर बैठकर जान की भीख मांग रहे अपराधी

संबंधित समाचार