जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में बांग्लादेश में होंगे आम चुनाव: चुनाव आयुक्त रहमान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ढाका। बांग्लादेश के चुनाव आयुक्त मोहम्मद अनीसुर रहमान ने शनिवार को कहा कि देश में अगला आम चुनाव जनवरी 2024 के पहले सप्ताह में होंगे। चुनाव आयुक्त रहमान ने कहा, “हमने अभी तक मतदान की तारीख तय नहीं की है।”

 रहमान ने राजधानी ढाका के अगरगांव में चुनावी प्रशिक्षण संस्थान (ईटीआई) में 12वें संसदीय चुनाव के प्रशिक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बात कही। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) काजी हबीबुल अव्वल ने 30 नवंबर तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

इस दौरान अन्य लोगों के अलावा चार चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग सचिव भी मौजूद थे। सीईसी ने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए कानून में पीठासीन अधिकारियों की शक्तियों में वृद्धि की गई हैं उन्होंने कहा कि मतदान को विश्वसनीय बनाने के लिए यह न केवल निष्पक्ष होना चाहिए, बल्कि भागीदारीपूर्ण भी होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- ब्राजील के कारखाने में विस्फोट, दो लोगों की मौत, 12 घायल

संबंधित समाचार