Kanpur: युवा उद्यमियों की पहल-दो कदम हम भी चले, दो कदम तुम भी चलो, स्टार्टअप्स का मेगा इवेंट ग्रोथऑन-2023 आज
कानपुर में स्टार्टअप्स का मेगा इवेंट ग्रोथऑन-2023 आज।
कानपुर में स्टार्टअप्स का मेगा इवेंट ग्रोथऑन-2023 आज है। इसमें दिग्गजों की भी भागीदारी होगी। सतीशमहाना, ब्रजेश पाठक व राकेश सचान हौसलाआफजायी करेंगे।
कानपुर, अमृत विचार। देश की आर्थिक रीढ़ बनने की तरफ तेजी से अग्रसर स्टार्टअप्स को प्रमोट करने के लिए शहर के युवा उद्यमियों ने पहली बार नया कदम उठाया है। स्टार्टअप कंपनियों के कारोबार में आने वाली दिक्कतों को सुलटाने के लिए युवा उद्यमी, सरकार व विशेषज्ञों संवाद कायम करने के लिए नया मंच ग्रोथऑन-2023 करेगा। यह आयोजन शनिवार को गैंजेज क्लब के चाणक्य हॉल में यूथ वर्क्स एसोसिएशन के बैनर तले किया जाएगा।
यह जानकारी एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष कार्तिक कपूर ने प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए दी। कार्तिक का दावा है कि इससे कानपुर के स्टार्टअप को पहचान मिलेगा और उद्यमियों को उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं में लाभ भी।

प्रेसवार्ता करते कार्तिक कपूर।
कार्तिक ने बताया कि ग्रोथऑन-2023 में स्टार्टअप कंपनी को उनके उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवसर दिया जाएगा। इसके लिए 30 स्टाल आवंटित किए गए हैं। उन्हें एक्सपोजर मिलेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभागों के प्रमुखों के प्रभावशाली भाषण व पैनल पर चर्चा की जाएगी। उद्घाटन राज्य सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और समापन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे।
प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेस सचान की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्तिकेय गर्ग ने बताया कि यूथ वर्क्स एसोसिएशन अपने सदस्यों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए मासिक चैरिटी, नेटवर्किंग, सामाजिक एवं व्यावसायिक ज्ञान कार्यक्रम आयोजित करता है।
प्रेसवार्ता मे ललित श्यामदासानी, सम्यक जैन, सौम्या टकरू जैन, निखिल खन्ना आदि लोग थे।
उद्यमियों के काम की बात
रोजगार के मौके कम होने के दौर में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ा है। सबसे पहले बिजनेस आइडिया पर काम करें। फिर बारी आती है बिजनेस प्लान की। यानी आइडिया की डिटेलिंग। इसके साथ ही मार्केट रिसर्च जरूरी है। प्रोडक्ट के लिए मार्केट में क्या स्कोप है, कितना चल सकता है। अपने बिजनेस का अच्छा सा नाम सोचे जो लोगों को क्लिक कर जाए।
इसके बाद बिजनेस मॉडल तैयार करें। मार्केट रिसर्च से मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रोडक्ट या सर्विस का बाजार में असर और उसकी कीमत। सब खर्चे निकालकर मुनाफा पर जरूर सोचें। आप अपने स्टार्टअप में हतोत्साहित नहीं होंगे। वैसे तो आप स्टार्टअप अकेले ही शुरू कर सकते हैं पर को-फाउंडर मिल जाए तो सोने में सुहागा। यानी रिस्क लेने में आपकी हिम्मत बढ़ेगी।
