रामपुर: चाइनीज मांझे से कटी दो साल के मासूम की गर्दन, लगे 15 टांके
रामपुर, अमृत विचार। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में चीनी मांझे से दो साल के मासूम की गर्दन कट गई जिससे वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां मासूम के 15 टांके लगाए गए हैं। इसके बाद उसको घर भेज दिया गया।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में डालमिया नेत्र चिकित्सालय के निकट थाना कुंडा निवासी फैसल बलीग अपने बेटे मुस्तफा को बाइक पर आगे बैठाकर घर की जा रहे थे। इसी बीच राधा रोड स्थित बाइक पर अचानक चीनी मांझा गिरा। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। बाइक पर आगे बैठा मुस्तफा चीनी मांझे की चपेट में आ गया। मांझे से गर्दन कट गई। जिससे वह लहूलुहान हो गया। हादसा होने पर राहगीरों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने 15 टांके लगाए। इसके बाद उसे घर भेज दिया गया। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर पंकज पंत ने बताया कि चीनी मांझे से गर्दन कटने का मामला संज्ञान में नहीं है।
मासूम की हो चुकी है मौत
एक साल पहले बरेली गेट स्थित मासूम की गर्दन चीनी मांझे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। मासूम की मौत के बाद प्रशासिनक अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने छापेमारी की थी। प्रशासनिक अफसरों ने साफ तौर पर दिशा निर्देश दिए थे कि कहीं भी चीनी मांझे की बिक्री होती पाई गई तो गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यह सब आदेश कागजों में सिमटकर कर रह गए हैं, शहर में धड़ल्ले से मांझे की बिक्री हो रही है
ये भी पढे़ं- रामपुर की तीन बेटियों ने जज बनकर लहराया परचम
