मुरादाबाद: ट्रेन की चपेट में आने से एलएलबी के छात्र की मौत, देवापुर रेलवे क्रासिंग के पास मिला शव
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने एलएलबी के छात्र विशाल पाल (25) की मौत हो गई। उसका शव मुरादाबाद-चंदौसी रेल लाइन पर देवापुर रेलवे क्रासिंग के पास मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
गांव रफातपुर निवासी विशाल पाल पुत्र गेंदालाल अमरोहा स्थित कॉलेज में एलएलबी कर रहा था। वह पंडित नगला स्थित पाउडर कोडिंग की दुकान में माल सप्लाई करता था। परिवार में पिता गेंदालाल, पत्नी स्वाति, मां हरवती देवी, भाई राहुल और दो बहनें रूपांशी व दीपांशी हैं। उसकी शादी पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गुरैठा गांव निवासी स्वाति से एक साल पहले हुई थी। स्वाति इन दिनों मायके में है।
परिजनों ने बताया कि विशाल ने बुधवार दोपहर काम पर जाने के बाद ससुराल चले जाने की बात कही थी। लेकिन देर शाम तक ससुराल नहीं पहुंचा। इसके बाद परिवजों ने देररात तक विशाल की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच गुरुवार सुबह कटघर थाना क्षेत्र में ही मुरादाबाद-चंदौसी रेल लाइन पर युवक का शव रेलवे ट्रैक किनारे मिला।
सूचना पर अपराध निरीक्षक जयपाल सिंह और पीतलबस्ती चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। तभी विशाल के परिजन उसकी गुमशुगदी दर्ज कराने थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें बताया कि देवापुर में युवक का शव मिला है। परिजन देवापुर पहुंचे तो पता चला कि शव विशाल का ही था। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अब बकायेदारों के दरवाजे पर पहुंचेगी टीम, सील होंगे प्रतिष्ठान
