हल्द्वानी: सिंधी चौराहा से तिकोनिया तक की दाएं लेन की सड़क होगी गड्डा मुक्त

हल्द्वानी, अमृत विचार। 12 करोड़ रुपये की लागत से मंडी चौराहा से नरीमन चौराहा (काठगोदाम) तक की 8 किलोमीटर की सड़क पर पूर्व में ही डामीकरण एवं पैच वर्क कराया गया था। लेकिन एचपीसीएल ने गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए 2 किलोमीटर तक की सड़क को खोद दिया था। जिसके चलते सिंधी चौराहा से तिकोनिया तक की दाएं लेन वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए थे।
आम जनमानस की समस्या को देंखते हुए इस मुद्दे को अमृत विचार ने बीते 23 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका संज्ञान लोक निर्माण विभाग ने लेते हुए आगामी 15 सिंतबर तक सिंधी चौराहा से तिकोनिया की दाएं लेन की सड़क का पैचवर्क व डामरीकरण कार्य की मंजूरी दे दी है।
इसमें पत्थर को कूट कर हाट मिक्स की लेयर कराई जाएगी। वहीं दूसरे चरण में 5 सेंटीमीटर तक की डीबीएम कराया जाएगा। लोनिवि के जिम्मेदारो के मुताबिक बीते दिनों हुई बारिश के चलते सड़क की मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा था।
लेकिन मौसम साफ होने के चलते आगामी 15 सिंतबर तक सड़क को गड्डा से मुक्त कर दिया जाएगा। आने वाले दिनों में 2 किलोमीटर की सड़क को भी गड्ढा मुक्त हो जाएगी। लेकिन वर्तमान समय में वाहन चालकों के सामने दिक्कत बनी हुई है, लोनिवि का दावा है जल्द ही वाहन चालकों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
एचपीसीएल से 70 लाख रुपये रोड कटिंग कास्ट के रूप में प्राप्त हुआ है, जिसे सड़क के मरम्मत में खर्च किया जाएगा। 2 किलोमीटर की सड़क पर हुए गड्डे को आने वाले 15 सिंतबर तक गड्ढे का भराव कर दिया जाएगा। -अशोक कुमार, अधिशाषी अभियंता, लोनिवि