लखनऊ : विपक्षी दलों के गठबंधन पर बोले ब्रजेश पाठक, कहा- भ्रष्टाचार में डूबे और सत्ता के भूखे लोगों का समूह

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विपक्षी दलों के गठबंधन (I.N.D.I.A अलायंस) को भ्रष्टाचार में डूबे, सत्ता और कुर्सी के भूखे लोगों का समूह बताया है। उन्होंने यह बातें अमृत विचार के साथ हुई बातचीत के दौरान कही है।

डिप्टी सीएम ने कहा है कि यह जो यूपीए वाले है, वह I.N.D.I.A नाम से नई पैकेजिंग लेकर आये हैं, लेकिन देश की जनता इन नेताओं को अच्छी तरह से जानती है। वह यह भी जानती है कि इन्होंने अपना सिर्फ कलेवर बदला है। इस टीम से जुड़े नेताओं को देश की जनता और उनकी जरूरतों से कोई मतलब नहीं है। इन लोगों को सिर्फ सत्ता और कुर्सी पसंद है।

दरअसल, आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों ने बीते दिनों एक बैठक कर I.N.D.I.A. अलायंस की घोषणा की थी। बताया जा रहा है बीजेपी के खिलाफ एक गठबंधन बनाना विपक्षी दलों की चुनावी रणनीति का यह एक हिस्सा है। I.N.D.I.A. का फुल फॉर्म 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्ल्युसिव एलायंस' बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : जिलों में थानाध्यक्षों की तैनाती के लिए अब डीएम देंगे मंजूरी

 

संबंधित समाचार