हल्द्वानी: दिल्ली नंबर की कार ने भाइयों को मारी टक्कर, हालत नाजुक
घटना के वक्त सड़क किनारे खड़े बात कर रहे थे दोनों सगे भाई
मुखानी पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर शुरू की जांच
हल्द्वानी, अमृत विचार। सड़क किनारे खड़े बात कर रहे सगे भाइयों को तेज रफ्तार दिल्ली नंबर की कार ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर चालक और कार की तलाश शुरू कर दी है।
फतेहपुर निवासी नितेश सिंह नगरकोटी पुत्र प्रमोद नगरकोटी ने पुलिस को बताया कि वह अपने छोटे भाइयों अंकित व बॉबी के साथ अपनी मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 एक्स 6703 पर सवार होकर अपने घर से कठघरिया की ओर सामान खरीदने जा गए थे।
एक दुकान पर पहुंचे तो नितीश सामान लेने दुकान के अंदर चला गया और अंकित व बॉबी सड़क के किनारे बाइक के साथ खड़े बातें करने लगे। तभी फतेहपुर से हल्द्वानी की ओर तेज गति से आई कार संख्या डीएल 10सी आर 6268 ने अंकित और बॉबी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
