सैफई में बोले अखिलेश यादव- गठबंधन पर पूरे देश की जनता को भरोसा, भाजपा ने दिया धोखा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सैफई, इटावा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2014 में सत्ता में आई भाजपा 2024 में देश से विदा हो जायेगी। अपने पैतृक गांव सैफई में रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश भर से आए कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, जहां पर 80 लोकसभा सीटे हैं। भाजपा ने जनता को धोखा दिया है। जनता ही भाजपा को 2024 में सत्ता से बाहर करेगी। भाजपा 2014 में सत्ता में आई थी और 2024 मे सत्ता से विदा हो जाएगी।

रक्षाबंधन की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया मे एक ही भारत देश है, जहां  पर रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है । आज के दिन हम हमारी माता बहनें सुरक्षित रहें यही संकल्प लें। आज मुंबई में होने वाली बैठक को लेकर कहा कि लगातर इंडिया दल की बैठक हो रही है। पहले बैठक पटना, बेंगलुरु में हुई और आज से महाराष्ट्र के मुंबई  में यह मीटिंग होने जा रही है। पूरे देश की जनता को भरोसा है यह गठबंधन तैयार होगा। भाजपा देश से बाहर जाएगी। 

उन्होंने कहा कि आज उन्हें रक्षाबंधन पर  याद आया 200 रुपये सिलिंडर पर रुपये कम करना, रक्षाबंधन पर और भी महंगाई और चीजों पर रेट कम हो जाता तो  जनता को और राहत मिलती।  डिप्टी सीएम बृजेश  पाठक द्वारा सपा को गुंडो की पार्टी बताए जाने पर उनके बयान का पलटवार करते हुए कहा कि बृजेश पाठक पद के लायक नही थे । जिस पद पर वो बैठे हैं और पद पर बैठ गए है तो उसका सम्मान करना उनकी जिम्मेदारी है।  स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करे वो अपना विभाग छोड़कर हर एक बीमारी देख रहे हैं। 

उन्होंने अपने विभाग को ही बीमार कर दिया है अगर कोई विभाग को सही करना चाहे तो अगले 10 साल तक सही नहीं कर पाएगा।  स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर लूट भ्रष्टाचार बेईमानी हुई है। अस्पताल में किसी गरीब को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इतने सालों में उन्होंने अगर एक भी अस्पताल बनाया हो तो बता दें यह लोग इधर-उधर की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि यह लोग घोसी विधानसभा चुनाव हार रहे हैं मंत्री जाते तो है लेकिन घोसी से मुंह लटकाकर आ जाते हैं।  

उन्होंने उप्र परिवहन से निलंबन के सदमे के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर हुए स्व. मोहित यादव के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटा।  हर हालत में उनके साथ खड़े रहने व हर तरह से मदद करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व मंत्री अशोक यादव,  पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू, फुरकान अहमद, विधायक राघवेंद्र गौतम ,जितेंद्र दोहरे सहित बड़ी संख्या में नेतागण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर: पिता ने लाठी से पीट-पीटकर बेटे को उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार