बहराइच : ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल

बहराइच : ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, तीन घायल

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना में बाइक सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए।चौकी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है।

जरवल पुलिस चौकी के अंतर्गत बहराइच लखनऊ हाइवे पर जरवल के हरचन्दा मोड के पास गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की आमने सामने गुरुवार को भिडंत हो गई। भिडन्त में बाइक सवार राजू (24) पुत्र मूलकराज निवासी जतौरा थाना जरवलरोड,उनकी बहन प्रीति (20 )पत्नी दीपू व बहनोई दीपू (27) पुत्र राम स्वरूप निवासी गण हुजूरपुर घायल हो गए।सूचना पर चौकी इंचार्ज जरवल अवधेश कुमार द्विवेदी ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर  घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है।

सीएचसी के डाक्टर अवनीश गुप्ता,फार्मासिस्ट अनिल तिवारी व सुनील यादव ने घायलों का समुचित इलाज किया। घायलों की हालत गम्भीर देख डा. अवनीश गुप्ता ने तीनों को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया है। चौकी इंचार्ज जरवल अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : शादी के लिए अपहरण करने के मामले में दो नामजद, पुलिस कर रही तलाश