रुड़की: सामान खरीदते वक्त दो पक्ष भिड़े, क्षेत्र में बढ़ा तनाव का माहौल 

रुड़की: सामान खरीदते वक्त दो पक्ष भिड़े, क्षेत्र में बढ़ा तनाव का माहौल 

रुड़की, अमृत विचार। रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम बड़ा बवाल हो गया। गावं स्थित एक दुकान पर समान की खरीदारी को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। एक पक्ष ने 2-3 दुकानों में तोड़-फोड़ भी करी। जिसको लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। मौके पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।

कलियर थाना क्षेत्र के गांव हद्दीपुर गांव में बुधवार की देर शाम एक दुकान से इब्राहिमपुर और टकाभरी गांव के अलग-अलग बिरादरी के लोग समान की खरीदारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के लोग नशे की हालत में थे। जिन्होंने दूसरे गांव के लोगों से आद्रता कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हो गई।

एक पक्ष ने दो से तीन दुकानों में तोड़फोड़ भी कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे दौरान मामला शांत कर दिया था। लेकिन इसी बात को लेकर गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों के लोग फिर से आमने-सामने आ गए और तनाव की स्थिति बन गई।

सूचना मिलते ही कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी को भी बुलाया गया है। मामले में अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। कलियर एसओ जहांगीर अली ने बताया कि दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है। अगर किसी ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: टिहरी: घर में फटा गैस सिलिंडर, हादसे में तीन घायल 

 

ताजा समाचार