बाराबंकी : घोटाले की मुख्यमंत्री से शिकायत
दरियाबाद/बाराबंकीश, अमृत विचार। नगर पंचायत दरियाबाद में पूर्व से हो रही बड़े पैमाने की भ्रष्टाचार की शिकायत नगर पंचायत के निवासी विकास जयसवाल ने मुख्यमंत्री से की है ।
आरोप है कि नगर पंचायत दरियाबाद मे बहुत ही भ्रष्टाचार होता है जबकि शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही होती है और यहां पर जो कूड़ा उठाने वाली गाड़ी है उसमे जमकर घोटाला किया गया है, बैट्री रिक्शा की कीमत यहां पर 4 लाख का भुगतान किया गया है और हमारे पड़ोस की नगर पंचायत रामनगर बाराबंकी की टाउन मे बैट्री रिक्शा की कीमत 2 लाख 15 हजार की कीमत का ही है। अतः ये जांच का विषय है। शिकायतकर्ता ने दरियाबाद नगर पंचायत में बैट्री रिक्शा की खरीद की जांच कराकर उचित से उचित कार्रवाई करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
यह भी पढ़ें : हरदोई : राज्य पुरस्कार के लिए जिले की शिक्षिका मंजू वर्मा का चयन
