लालफाटक फोरलेन: फटकार पर एक हफ्ते पकड़ी रफ्तार फिर चलने लगे कछुआ चाल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने लालफाटक रोड फोरलेन बनाने के काम में तेजी लाने के दिए थे निर्देश

फोटो- लालफाटक रोड पर निर्माण कार्य अधूरा।

बरेली, अमृत विचार। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने लाल फाटक रोड के फोरलेन कार्य का निरीक्षण किया था। उन्होंने पेचवर्क उखड़ने पर नाराजगी जताई थी। साथ ही बारिश की बहानेबाजी छोड़कर काम शुरू कराने की इंजीनियरों को नसीहत दी थी। इसके बाद ठेकेदार ने रोड पर पेचवर्क समेत फोरलेन की पुलिया का लिंटर डालने का रुका काम शुरू किया। यह काम एक सप्ताह चला। इसके बाद फिर रफ्तार धीमी हो गई। अब सितंबर में काम तेजी पकड़ने की बात कही जा रही है।

लाल फाटक से रामगंगा तिराहे तक रोड को फोरलेन किया जा रहा है। साढ़े चार किमी की रोड के चौड़ीकरण पर पीडब्ल्यूडी 38 करोड़ खर्च कर रहा है। डीएम ने 30 जून तक फोरलेन का काम पूरा करने का लक्ष्य दिया था। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता नारायण सिंह का कहना है कि पेड़ों को काटने में देर होने की वजह से जून में काम पूरा नहीं हो सका था।

इसके बाद बारिश में दो महीने से काम बंद रहा। सड़कों को चलने लायक बनने के लिए बारिश से पहले पैचवर्क किया था ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो। 19 अगस्त को जब पीडब्ल्यूडी मंत्री ने फोरलेन का निरीक्षण किया तो पैचवर्क की जगह गड्ढे हो गए थे। इतने कम समय में पैचवर्क उखड़ने पर मंत्री ने सवाल उठाते हुए इंजीनियरों को समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए थे।

लाल फाटक फोरलेन का निर्माण हर हाल में समय से पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंध में अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। हॉट मिक्स प्लांट से रोड बनाई जा रही है--- संजय कुमार तिवारी, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी।

यह भी पढ़ें- बरेली: 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, दो सौ से ज्यादा काटे कनेक्शन

संबंधित समाचार