हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज की होगी जांच, CM योगी ने दिए कमेटी गठन के निर्देश
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज करने के विरोध में वकील लामबंद हो गए हैं। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में आज वकील न्यायिक कार्य से विरत होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं लाठीचार्ज की घटना को लेकर जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाने की निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने दे दिए हैं।
सीएम के निर्देशानुसार कमिश्नर मेरठ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी एक हफ्ते में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इस तीन सदस्यीय कमेटी में आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : CM योगी के आने से पहले बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया एक्सपायरी डेट पानी
