महाराजगंज : पत्नी की हत्या के दोषी पति को उम्रकैद की सजा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महाराजगंज, अमृत विचार। जिले की एक अदालत ने अपनी पत्नी की हत्या करने के दोषी एक व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिला अभियोजन अधिकारी बृजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने बुधवार को बताया कि अगस्त 2019 में जिले के पनियरा गांव में दिनेश नामक व्यक्ति ने आपसी विवाद को लेकर अपनी पत्नी इंदु की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश तिवारी ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मंगलवार को दिनेश को दोषी करार दिया और उम्र कैद तथा पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

ये भी पढ़ें -बहराइच : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चाचा की मौत, भतीजा घायल

संबंधित समाचार