बरेली: सीटें रिक्त होने पर छात्रों को दिया जाएगा प्रवेश, जानिए पूरी डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ऑनलाइन शुल्क जमा होने की समस्या को लेकर छात्रों ने मुख्य प्रवेश नियंत्रक का किया घेराव

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक के प्रवेश पूरे होने वाले हैं और परस्नातक में प्रवेश की तैयारी शुरू हो गई है। स्नातक की रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे । मंगलवार को परस्नातक के संबंध में प्रवेश समिति की बैठक हुई, जिसमें विभागों को प्रवेश संबंधी निर्देश जारी किए हैं। वहीं वेबसाइट पर शुल्क जमा न होने की समस्या को लेकर छात्रों ने मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो वंदना शर्मा का घेराव किया।

बरेली कॉलेज बरेली में स्नातक स्तर पर प्रवेश प्रक्रिया अंतिम दौर में है। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो वंदना शर्मा के अनुसार यदि 29 अगस्त के बाद किसी कक्षा में कोई स्थान रिक्त रह जाता है तो मेरिट के अनुसार सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। 30 अगस्त को 11 से 1 बजे के मध्य प्रवेश के लिए पोर्टल खुला रहेगा। जिसकी फीस निर्धारित समय अवधि में जमा होने के बाद फीस रसीद जेनरेट हो जाती है, 

वही प्रवेश के लिए अनुमन्य होगा। उन्होंने बताया कि परस्नातक में प्रवेश के लिए पंजीकृत छात्रों को फॉर्म संबंधित विभाग में जमा करना होगा। इसके बाद मेरिट जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें-  बरेली: रक्षाबंधन पर यात्रियों को राहत, दिल्ली-कानपुर...आगरा और लखनऊ रूट पर बढ़ाए बसों के फेरे

संबंधित समाचार