प्रयागराज : एटीएम कार्ड बदलकर 41 हजार रुपए उड़ाए, मैसेज देख उड़े होश
नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी के मेवालाल बगिया तिराहा के पास मे बूथ पर एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के अकाउंट से 41 हजार रुपए निकाल लिया गया। इसकी जानकारी तब भुक्तभोगी को हुई जब उसे खाता से रुपए कटने का मैसेज मोबाइल पर आया।
भुक्तभोगी साहू नगर, डांडी निवासी अभिषेक कुमार की मां आशा सेठ का बैंक आफ बड़ौदा शाखा बहादुरगंज में खाता है। सोमवार देर शाम आशा ने अपने नाती अक्षत सोनी एवं देवांश सोनी को एटीएम कार्ड देकर मेवालाल बगिया, नैनी भेजा। वह दोनों वहां एसबीआई के बूथ पर रुपए निकाल रहे थे। उन्होंने चार सौ रुपए निकाला तभी पीछे से तीन लड़के चिल्लाने लगे कि जल्दी करो।
जल्दबाजी में एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। आरोप हैं कि उन तीनों ने धोखे से एटीएम कार्ड बदल लिया और दूसरे एटीएम बूथ पर जाकर 41 हजार रुपए खाता से निकाल लिए। मोबाइल पर रुपए निकालने का मैसेज आया तो इसकी जानकारी अभिषेक को हुई। उन्होंने पहले कार्ड को बंद कराया। फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : गोदाम पर बन रही थी नकली उर्वरक, ताला तोड़ की जब्त
