हल्द्वानी: राखी पर डाक विभाग ने बेचे 6 हजार वाटरप्रूफ लिफाफे
हल्द्वानी, अमृत विचार। रक्षा बंधन से पूर्व प्रधान डाकघर ने 6 हजार वाटर प्रुफ लिफाफे की बिक्री कर चुका है। एक वाटर प्रुफ लिफाफे की कीमत 10 रुपये रखी गई है। इस लिफाफे के जरिए बहनें अपने भाइयों तक सुरक्षित राखियों को भेज रही हैं।
रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए डाक विभाग ने वाटर प्रुफ लिफाफे की बिक्री शुरू की हुई है। राखी से पूर्व बहनों की राखियां उनके भाइयों तक सुरक्षित पहुंच जाए इसके लिए डाक विभाग ने वाटर प्रुफ लिफाफे तैयार कराए थे।
इन लिफाफे की मदद से देश-विदेश तक राखी भेजना सुरक्षित रहेगा। इधर प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर गौरव जोशी ने बताया कि वाटर प्रुफ लिफाफे की बिक्री अभी भी जारी है। कहीं बाहर राखी भेजने के लिए डाक टिकट अलग से क्रय करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: रेरा की खिलाफत में किसानों ने निकाली रथ यात्रा, किए हस्ताक्षर
