अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे महंत परमहंस दास, बोले- स्वामी प्रसाद को सपा से करें बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। अयोध्या तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से नाराज होकर पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचे। हालांकि घर के बाहर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनको रोक दिया। जिस पर उन्होंने अखिलेश यादव तक अपना संदेश भेज दिया। 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए महंत परमहंस ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। इससे हिंदुओं का बड़ा वर्ग आहत है। सभी धर्मों के मानने वाले लोग सपा का समर्थन करते हैं। ऐसे में धर्म को लेकर बयानबाजी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी से निकाला जाए या फिर उनसे माफी मंगवाई जाए।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: हजरतगंज में बर्गर शॉप के किचन में लगी आग, मची अफरातफरी

संबंधित समाचार