श्रावण मास में डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये बाबा विश्वनाथ के दर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास के आठवें और अंतिम सोमवार को भी यहां भक्तों का सैलाब उमड़ा रहा। सावन माह के 56 दिनों में श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक करोड़ 56 लाख 90 हज़ार 898 लोगो ने काशी पुराधिपति के चौखट पर हाजिरी लगाई। मंगला आरती के बाद शुरू हुए बाबा के दर्शन की अटूट कतार स्वर्णमंडित गर्भगृह तक अनवरत चलती रही।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण माह में तीन बार श्री काशी विश्वनाथ धाम आकर श्रद्धालुओं के लिए सुगम व्यवस्था और सुरक्षा का इंतज़ाम का स्वयं जायजा लिया। योगी सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था और सुरक्षा ने शिव भक्तों के लिए बाबा के दरबार की राह आसान कर दी।

कांवड़ियों के केसरिया रंग से पूरे सावन काशी रंग गई। अन्य श्रद्धालु भी काशी विश्वनाथ के दर पर सावन में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्रावण माह के आठवे सोमवार में शाम छह बजे तक छह लाख नौ हज़ार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके थे।

चार जुलाई से शुरू हुआ सावन माह में अब तक 56 दिनों में एक करोड़ 56 लाख नौ हज़ार 898 से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये हैं। इस वर्ष अधिकमाह के कारण सावन दो महीने का था।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : ज्ञानवापी काशी स्वामित्व विवाद से जुड़े मामलों को सीजे बेंच में ट्रांसफर करने पर मस्जिद कमेटी ने जताई आपत्ति

संबंधित समाचार