रूसी वायु सेना ने क्रीमिया के ऊपर गिराए यूक्रेन के दो ड्रोन, रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मॉस्को। रूस की वायु रक्षा प्रणालियों ने सोमवार को क्रीमिया के ऊपर यूक्रेन के दो ड्रोन को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। इससे पहले दिन में, क्रीमिया के प्रमुख सर्गेई अक्स्योनोव ने कहा कि क्षेत्र में दो टोही ड्रोन नष्ट कर दिए गए हैं।

 मंत्रालय ने एक बयान में कहा,“आज, लगभग 10.30 (07:30 पूर्वाह्न जीएमटी) पर, कीव शासन द्वारा रूसी क्षेत्र में सुविधाओं पर दो विमान-प्रकार के यूएवी द्वारा आतंकवादी हमले को अंजाम देने का एक और प्रयास विफल कर दिया गया है। क्रीमिया गणराज्य के क्षेत्र में तैनात हवाई रक्षा ने दो मानव रहित हवाई वाहनों को नष्ट कर दिया।”

ये भी पढ़ें:- Women's Asian Hockey5s World Cup Qualifier : मलेशिया को हराकर भारत ने विश्व कप में बनाई जगह, नवजोत कौर ने किए तीन गोल 

संबंधित समाचार