Rakshabandhan 2023: लखनऊ में रक्षाबंधन के त्योहार पर सजे बाजार, भाई- भौजाई राखी की बढ़ी डिमांड
अमृत विचार, लखनऊ। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन को लेकर राजधानी लखनऊ के सभी बाजारों में राखी की दुकानें सज गई हैं। इस बार रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में 30 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं इस खास पर्व पर बाजारों में नई-नई वैरायटियों की राखियां आई हैं।
.jpg)
राजधानी लखनऊ के निशातगंज, आईटी चौराहा, अमीनाबाद, डालीगंज, चौक, ठाकुरगंज, मुंशीपुलिया, टेढ़ीपुलिया, गोमतीनगर समेत अन्य जगहों पर दुकानदारों ने नई-नई वैराइटी की राखियों की दुकान सजा रखी है। जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
.jpg)
बता दें कि बदलते हुए जमाने के साथ-साथ अब राखियों के फैशन में भी काफी बदलाव आया है। मॉडर्न जमाने में अब फैंसी राखियों का ट्रेंड देखने को मिलता है। पहले के समय में बहन अपने भाई की कलाई पर सादे रेशमी धागे, सितारों और नगों से जड़ी राखी को बांधती थीं। लेकिन अब इनकी जगह मॉडर्न राखियों का ट्रेंड चल रहा है। साथ ही छोटे बच्चों को कार्टून और रंग बिरंगी लाइटों वाली राखियाँ खूब भा रही हैं।
.jpg)
वहीं मॉडर्न ट्रेंड में रक्षा बंधन के पर्व पर इस बार बाजारों में लुंबा सेट, भैया-भाभी राखी, मारवाड़ी राखी, स्टोन राखी, कोलकाता राखी, मुंबई राखी, रोली चंदन राखी, डिज़ाइनर राखी सेट समेत कई वैरायटियों की राखियां आई हैं।
.jpg)
इसके अलावा बच्चों को डॉल, कार्टून, बाल हनुमान, डोरेमोन, स्पाइडर मैन और लाईट वाली राखियां पसंद आ रही है।
.jpg)
राखी दुकानदारों ने बताया कि ज्यादातर लोगों को लुंबा सेट, स्टोन राखी और भैया-भाभी राखी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ सालों से भइया और भाभी को राखी बांधने की परंपरा चल पड़ी है। ऐसे में भैया-भाभी राखी की डिमांड भी काफी बढ़ गयी है। इसके अलावा लोग लुंबा राखी की भी जमकर खरीददारी कर रहे है।
.jpg)
दुकानदारों ने बताया कि बाजार में 10 रुपए से लेकर 300 रुपये की राखियां उपलब्ध हैं। उन्होंने आगे बताया कि व्यापार अभी सामान्य चल रहा है। फिलहाल रक्षाबंधन आने में दो तीन दिन हैं तो इस बार कारोबार अच्छा होने की संभावना है। वहीं उन्होंने बाजारों में घटती भीड़ की वजह ऑनलाइन व्यापार को बताया है।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ : अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होगी दूर, कई विकल्पों पर सरकार कर रही विचार
