बरेली: दो कातिल गिरफ्तार, बोले-खुद अपनी हत्या करवाना चाहते थे रुपेश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मेंथा व्यापारी रुपेश अग्रवाल की हत्या किसी और ने नहीं उसके दोस्तों ने ही की थी। दो हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना से पहले हत्यारों ने रुपेश को तीन दिन तक अलग-अलग जगह रखा। उनके खाते से रुपये निकालकर उन्हें शराब पिलाते रहे। इसके बाद गौतमबुद्धनगर में हत्या …

बरेली, अमृत विचार। मेंथा व्यापारी रुपेश अग्रवाल की हत्या किसी और ने नहीं उसके दोस्तों ने ही की थी। दो हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना से पहले हत्यारों ने रुपेश को तीन दिन तक अलग-अलग जगह रखा। उनके खाते से रुपये निकालकर उन्हें शराब पिलाते रहे।

इसके बाद गौतमबुद्धनगर में हत्या कर शव को हाईवे पर फेंक दिया गया। पूछताछ में हत्यारों ने जो बात पुलिस को बताई वह किसी के गले नहीं उतर रही है। पकड़े गए हत्यारों का कहना है कि रुपेश खुद अपनी हत्या करवाना चाहते थे। इसलिए उन्हें गोली मार दी गई। एक हत्यारोपी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

प्रेमनगर की अशरफ खां छावनी स्थित आशा विहार कालोनी में रहने वाले रूपेश अग्रवाल की पत्नी स्वाती अग्रवाल ने 31 अगस्त को कोतवाली में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि रुपेश 30 अगस्त की सुबह घर से बिना बताए निकल गए थे। उसके बाद घर नहीं लौटे। पुलिस को बताया कि रुपेश दो लोगों के साथ गांधी उद्यान के पास एक होटल में रुके थे। वहां से 31 अगस्त को होटल छोड़ा।

रूपेश के साथ होटल में रुकने वाले दो लोगों के पहचान पत्र भी महिला ने कोतवाली पुलिस को दिए। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि रुपेश का शव 1 सितंबर को गौतमबुद्धनगर में हाईवे पर मिला था। उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस का कहना है कि मेंथा व्यापारी रुपेश कुछ दिनों से व्यापार को लेकर परेशान थे। घाटे को लेकर वह काफी डरे हुए थे।

होटल में रुपेश जिसके साथ रुके थे वह भी मेंथा व्यापारी था। वह फरार चल रहा है। प्रेमनगर में रहने वाले उसके ड्राइवर राजू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही दूसरे आरोपी इज्जतनगर की डिफेंस कालोनी निवासी अखिल विश्वकर्मा को भी पुलिस ने पकड़ लिया।

बोले आरोपी- आत्महत्या करना चाहते थे रुपेश इसलिए कर दिया कत्ल
पूछताछ में मास्टरमांइड राजू ने बताया कि रुपेश अग्रवाल व्यापार को लेकर काफी परेशान रहते थे। वह कई बार आत्महत्या करने की बात कह चुके थे। अपनी हत्या के लिए वह खुद 20 हजार रुपये देने तक को तैयार थे। इसी को लेकर राजू ने अपने दोस्त अखिल विश्वकर्मा के साथ मिलकर रुपेश को लूटने और हत्या करने की साजिश रच डाली। इसी कारण रुपेश को तीन दिन तक शराब के नशे में रखा गया। इसके बाद रुपेश को दादरी ले जाया गया। उनके खाते से 20 हजार रुपये निकाले और फिर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। रुपेश की पत्नी स्वाती ने शक होने पर एटीएम बंद करवा दिया था। जिस कारण हत्यारोपी रुपेश के खाते से सारे रुपये नहीं निकाल सके। उनके खाते में करीब एक लाख से ज्यादा रुपये थे।

पत्नी ने खुद की मेहनत तब कातिल तक पहुंची पुलिस
स्वाती ने पति को तलाश करने के लिए पुलिस से अधिक काम किया। वह खुद ही होटल पहुंची और पति के बारे में जानकारी जुटाई। रुपेश के साथ होटल में रुके हुए दोनों लोगों की आईडी लेकर उसे कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। उनके पकड़े जाने के बाद घटना का खुलासा हुआ।

“रुपेश के दो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभी एक आरोपी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में टीमें लगाई गई है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”- गीतेश कपिल, इंस्पेक्टर कोतवाली

संबंधित समाचार