गरमपानी: 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार तस्कर को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

खैरना में रानीखेत पुल के समीप चेकिंग के दौरान चढ़ा था हत्थे

भवाली कोतवाली में आरोपित के खिलाफ किया गया मुकदमा दर्ज

गरमपानी, अमृत विचार। खैरना पुलिस ने शुक्रवार को 600 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया। शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया है। 

बीते शनिवार चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार मय टीम रानीखेत पुल के पास वाहनो की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान रानीखेत की ओर से एक बाइक सवार चरस की खेप लेकर मुरादाबाद जा रहा है, जिसपर रानीखेत की ओर से आ रही बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे रोककर चैक किया गया।

तो वाहन चालक सोमपाल, निवासी ग्राम खबड़िया भूड़ा थाना मुंडा पांडे मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के कब्जे से कुल 600 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिसपर तस्कर के विरुद्ध कोतवाली भवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। शनिवार को उसे न्यायालय पेश किया गया।

कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार सोमपाल सिह, पुत्र बलदेव सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस दौरान उप निरीक्षक दिलीप कुमार, जगदीश धामी, आरक्षी सोनू सिंह, राजेंद्र जोशी, मनदीप सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: गरमपानी: कमरे के अंदर फंदे पर लटकता मिला बुजुर्ग, मौत
 

संबंधित समाचार