भावी पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम और संस्कार के प्रति करें जागरूक: सांसद
वैश्य समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मेधावी
अयोध्या, अमृत विचार। आज आवश्यकता है कि हम अपनी भावी पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के साथ ही साथ उन्हें राष्ट्रप्रेम और संस्कार के प्रति भी जागृत करें। यह बात एक गेस्ट हाउस में वैश्य प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और इनका उत्तरोत्तर विकास आवश्यक है। हमें जागरूकता के साथ इन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना होगा। डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय कि कुलपति डॉ प्रतिभा गोयल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने में माता-पिता भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।
उनके द्वारा दिए गए संस्कार ही उनके भविष्य के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होते हैं। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस. हलवासिया ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में मां की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। मां के द्वारा ही बच्चा एक अच्छा नागरिक बनता है।
चंद्रशेखर बलिया के कुलपति डॉ. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि यह प्रतिभाएं देश के भविष्य हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, गोसाईगंज नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल, संयोजक रामबाबू कसौधन, ध्रुव गुप्ता, बाबू भागीरथ पचेरीवाला, केशव बिगुलर समेत समाज के लोग मौजूद रहे। मेधावी छात्र-छात्राएं समेत ढाई सौ लोगों का सम्मान किया गया।
ये भी पढ़ें -सहारनपुर: युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क पर शव रख परिजनों ने लगाया जाम
