वाराणसी पहुंचे मख्य सचिव, देखी परियोजनाओं की प्रगति, बाबा विश्वनाथ के किए दर्शन पूजन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने रविवार को वाराणसी में परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान फुलवरिया फोरलेन, लहरतारा से रवींद्रपुरी तक सड़क चौड़ीकरण आदि कार्यों को देखा। उन्होंने नवंबर तक हर हाल में काम पूरा कराने के निर्देश दिए। 

अफसरों को सुझाव दिए कि बातचीत के जरिये जमीन अधिग्रहण का मुद्दा हल करें। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने लहरतारा से रवींद्रपुरी की सड़क चौड़ीकरण में आ रही बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को नवंबर तक काम पूरा कराने की जिम्मेदारी दी। 

फुलवरिया फोरलेन के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने सेतु निगम के अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी। सेतु निगम के अधिकारियों ने डाउन रेंप के पास जमीन अधिग्रहण में आ रही परेशानी के बारे में बताया। इस पर मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को बातचीत कर मामले को हल कराने को कहा। 

मुख्य सचिव G-20 समिट में शामिल होने के लिए वाराणसी आए हैं। अधिकारियों के साथ भ्रमण कर पीएम के संदसीय क्षेत्र में चल रही परियोजनाओं का हाल जानने निकले। मुख्य सचिव के आगमन के मद्देनजर प्रशासन यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने में जुटा रहा। सहायक पुलिस आयुक्त व यातायात निरीक्षक मोर्चा संभाले रहे।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: निबंधन कार्यालय सवायजपुर में कर्मचारी का शराब पीते वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार