उन्नाव के लाल अंशु का कमाल, एक के बाद एक जीते तीन स्वर्ण पदक
उन्नाव, अमृत विचार। गुजरात के नडियाद में चल रही नवोदय विद्यालय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले उदयीमान एथलीट अंशु सोनकर न सिर्फ तीन स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी हासिल की बल्कि उन्हें बेस्ट एथलीट अवार्ड से भी नवाजा गया। कोच आमिर खान से जिला खेल कार्यालय व पं. दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए बधाइयां दी हैं।
उन्होंने पहले दिन जहां 1500 मीटर लंबी दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वहीं दूसरे दिन तीन किमी व अगले दिन छह किमी दौड़ प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। शनिवार को तीसरा पदक जीतने की खबर मिलते ही उनके कोच सहित प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल, खेलो इंडिया के कुशमेश पटेल व नवीन सिन्हा आदि ने हर्ष जताते हुए प्रतिभा के धनी खिलाड़ी को फोन कर बधाइयां दीं।
कोच ने बताया कि शहर से लगे मैनीखेड़ा गांव निवासी एथलीट वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय फतेहपुर में 12वीं का छात्र है, जहां से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने का अवसर मिला है। उसके पिता सुनील कुमार शहर स्थित एक चर्म इकाई में कार्यरत हैं। फोन पर हुई बात में एथलीट ने बताया कि दौड़ में देश को अधिक से अधिक मेडल दिलाना उसका सपना है, जिसके लिए सीनियरर्स की सलाह से लगातार बेहतरी की कोशिश कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें -अरुण राजभर का सपा पर हमला - अखिलेश ने लैपटॉप, शिवपाल ने पेंशन और रामगोपाल ने जमीन का किया घोटाला
