काशीपुर: सार्वजनिक रूप से गंजा कर अपमानित करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। एक युवक ने मारपीट कर गंजा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पैगा चौकी क्षेत्र निवासी अनस ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अगस्त की दोपहर वह मजरा से अपने घर वापस जा रहा था।

इस दौरान डिजाइन सेंटर के पास उसकी एक युवती दोस्त मिल गई और वह उससे बातें करने लगा। इसी दौरान कपिल कुमार अपने साथियों के साथ आया और उसको मारने पीटने लगा और गलत आरोप लगाते हुए उन्होंने उसको पास में ही स्थित नाई की दुकान पर ले जाकर गंजा कर दिया। आरोप है कि सार्वजनिक रूप से गंजा कर अपमानित किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार