रुद्रपुर: टांडा जंगल में सड़ा-गला शव
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके में एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। उसकी पहचान करना मुश्किल है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार देर शाम पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी को खबर मिली कि हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे से आधा किलोमीटर अंदर टांडा जंगल में एक युवक की लाश पड़ी हुई है।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो पाया कि मृतक की आयु 30 वर्ष के करीब है। थाना प्रभारी राजेद्र सिंह डांगी ने बताया कि युवक का शव तीन से चार दिन पुराना है और पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। जिसके बाद पुलिस अपनी पड़ताल शुरू करेगी। शिनाख्त के लिए आसपास के थाना-चौकियों से संपर्क किया जा रहा है।