हल्द्वानी: 30 करोड़ रुपये से सुधरेगी हैड़ाखान मार्ग की सूरत
3 किलोमीटर रेंज के अंतर्गत 270 किमी सड़क का टीएचडीसी ने तैयार किया प्रस्ताव
लोनिवि प्रस्ताव का अवलोकन कर जल्द ही धन आवंटन के लिए शासन के पास भेजेगा डीपीआर
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्टेट हाइवे 103 काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पर करीब 3 किलोमीटर रेंज के अंतर्गत 270 मीटर की लंबाई वाली सड़क के लिए टीएचडीसी ने 30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर लोनिवि के पास भेज दिया है। लोनिवि प्रस्ताव का आंकलन कर जल्द ही धन आवंटन के लिए शासन के पास डीपीआर भेजेगा।
भूस्खलन व आपदा के चलते काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग के अंतर्गत आने वाली साननी-सेमलिया बैंड की करीब 270 मीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके चलते कई गांवों का संपर्क हल्द्वानी से टूट गया है, सबसे अधिक समस्या बारिश के सीजन में होती है जब पहाड़ों से मलबा मार्ग पर आता है, तो आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है।
लोगों ने कई बार शासन-प्रशासन से गुहार लागाई लेकिन कोई स्थायी विकल्प नहीं निकल पाया। इसी क्रम में टीएचडीसी ने 3 किलोमीटर सड़क का सर्वे कर लोनिवि को 30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर सौंप दिया है। जिसे प्रांतीय खंड लोनिवि नैनीताल आंकलन कर शासन के पास डीपीआर भेजेगा। 3 किलोमीटर वाली रेंज में मार्ग की हालत बेहद खराब है। मार्ग पर कीचड़ व मलबा हटाने के लिए लोनिवि ने जेसीबी व पोकलैंड मशीनों के सहारे लगातार कार्य में लगी हुई हैं।
बारिश के चलते हैड़ाखान मार्ग पर आया मलबा
देर रात हुई बारिश के चलते हैड़ाखान मार्ग पर कीचड़ व धसाव के चलते वाहनों का निकलना बाधित रहा। शुक्रवार को मौसम खुलने के बाद ही लोनिवि ने पोकलैंड मशीन से कीचड़ हटाने के कार्य शुरू किया।
हैड़ाखान मार्ग के अंतर्गत आने वाली साननी-सेमलिया बैंड के लिए टीएचडीसी ने 30 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर लोनिवि के पास भेजा है। विभाग प्रस्ताव का अवलोकन कर जल्द ही धन आवंटन के लिए शासन के पास डीपीआर भेजेगा।
-मनोज कुमार पांडे, एई, प्रांतीय खंड लोनिवि नैनीताल
