अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, चार लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चरिकर, अफगानिस्तान। अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने देश के पूर्वी हिस्से में स्थित परवान प्रांत में हथियारों का एक जखीरा बरामद किया है। प्रांतीय पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार को परवान प्रांत की राजधानी चरिकर में अभियान चलाया और हथियारों का जखीरा बरामद किया।

 बरामद हथियारों में एक रूसी बंदूक कलाश्निकोव, दो पिस्तौल, आठ हथगोले और हजारों कारतूस शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

इसी तरह, सुरक्षा बलों ने गुरुवार को गजनी और उरुजगान प्रांतों में हथियारों के भंडार को खोज निकाला था और उन्हें जब्त कर लिया था। अफगान कार्यवाहक सरकार सुरक्षा बलों के अलावा किसी भी व्यक्ति के पास हथियार और गोला-बारूद होने पर उसे जब्त कराने को प्रणबद्ध है। 

ये भी पढ़ें:- PM Modi Greece Visit : यूनान पहुंचे पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, 40 साल में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली यात्रा 

संबंधित समाचार