बरेली: माता वेष्णो देवी के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी लेकर आया विशेष पैकेज, हर गुरुवार को चलेगी स्पेशल ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। माता वेष्णो देवी के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी हर गुरुवार को विशेष पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज तृतीय वातानुकूलित श्रेणी आरक्षित बर्थ के साथ माता वेष्णो देवी की यात्रा कराएगा। बरेली जंक्शन पर भी इस विशेष ट्रेन का ठहराव होगा। यह यात्रा चार रात्रि और पांच दिनों की होगी। इस दौरान कटरा में तीन स्टार होटल में दो दिन ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। 

एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज 15320 रुपये और दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति पैकेज 9810 रुपये होगा। तीन व्यक्तियों के एक साथ रहने पर प्रति व्यक्ति 8650 रुपये और प्रति बच्चा बेड सहित 7650 रुपये और बिना बेड के 7400 रुपये है। ट्रेन में बैठने व उतरने की सुविधा वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली एवं शाहजहांपुर से उपलब्ध है।

ये भी पढे़ं- बरेली: 25 डग्गामार वाहनों के काटे चालान, 10 वाहन किए सीज

 

 

संबंधित समाचार