अयोध्या: हाइवे किनारे फिरोजपुर में प्राधिकरण बसाएगा वशिष्ठ कुञ्ज कालोनी
यूपी न्यू टाउनशिप योजना के तहत शुरू इस योजना में होगा डिमांड सर्वे
अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे सोहावल तहसील के फिरोजपुर उपरहार में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विकास का खाका तैयार किया है। हाइवे स्थित जफर मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज और प्रस्तावित राम द्वार के निकट वशिष्ठ कुञ्ज के नाम से प्रस्तावित इस आवासीय योजना के लिए प्राधिकरण ने 80 फीसदी कास्तकारों की सहमति हासिल कर ली है और अब योजना को धरातल पर उतारने के लिए डिमांड सर्वे कराने की तैयारी है। लगभग 77 एकड़ क्षेत्रफल वाली इस आवासीय योजना को प्रदेश सरकार की यूपी न्यू टाउनशिप योजना 2023 के आधार पर तैयार किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से एक ही स्थान पर भौतिक, सामजिक, अवस्थापना सुविधाओं के साथ रहने, कार्य करने और मनोरंजन सुविधाओं के व्यवस्था तथा स्थानीय संभावनाओं के अनुरूप आर्थिक गतिविधियों के विकास के लिए इंटीग्रेटेड आवासीय योजना की स्थापना के लिए यूपी न्यू टाउनशिप योजना 2023 योजना जारी की है। योजना में विकासकर्ता को तमाम सहूलियतों का भी प्राविधान किया गया है। साथ ही प्रदेश के कई विकास प्राधिकरण को इस योजना में धनराशि का आवंटन भी हुआ है। इस नई योजना के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण ने भी बशिष्ठ कुञ्ज के नाम से फिरोजपुर में वास्तु आधारित, नियोजित, ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट, अपशिष्ट प्रबंधन की उचित व्यवस्था आधारित टाउनशिप का खाका तैयार किया है। योजना 30 मी चौड़े पहुंच मार्ग के साथ 9 से 18 मी आंतरिक मार्ग पर अधिकांश भूखंडो के सामने पार्क उपलब्ध कराने की है। जिसके लिए जल्द ही डिमांड सर्वे शुरू किया जाना है।
यह होगा भूखंडो का प्रकार, माप और संख्या तथा दर
प्रकार क्षेत्रफल (वर्ग मी) संख्या कीमत (प्रति वर्ग मी )
ईडब्लूइस-1 35 267 18200
ईडब्लूइस-2 36 48 18200
एलआईजी-1 50 282 19750
एमआईजी-1 75 132 20250
एमआईजी-2 90 96 20250
एमआईजी-3 112.5 226 20250
एचआईजी-1 162 163 20250
एचआईजी-2 200 33 20250
मुआवजा सर्किल रेट का चार गुना मिलेगा
गुरुवार को दूसरी पहर जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नये शहर प्रोत्साहन योजना के तहत ग्रीन फील्ड टाउनशिप फिरोजपुर उपरहार आवासीय योजना (वशिष्ठ कुंज) के लिए भूमि के क्रय दर निर्धारण के लिए गठित समिति की बैठक में तय किया गया कि योजना में प्रभावित भू-स्वामियों व काश्तकारों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाएगा।
डीएम ने प्राधिकरण की 31.37 हेक्टेयर (77.50 एकड़) की इस ग्रीन फील्ड टाउनशिप के लिए प्रभावितों की भूमियों का नियमानुसार मूल्यांकन कर मुआवजा व सुविधाएं प्रदान करने तथा काश्तकारों की समस्याओं व शंकाओं का समाधान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। बैठक में एडीएम (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति, उपजिलाधिकारी सोहावल, सचिव विकास प्राधिकरण सहित सम्बंधित प्रधान, लेखपाल व योजना से प्रभावित काश्तकार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: अजय राय ने संभाली यूपी कांग्रेस की कमान, 'हर हर महादेव' के नारों से गूंजा पार्टी मुख्यालय
