रुद्रपुर: कनाडा पढ़ाई करने गई छात्रा की सड़क हादसे में मौत

रुद्रपुर: कनाडा पढ़ाई करने गई छात्रा की सड़क हादसे में मौत

रुद्रपुर, अमृत विचार। बेहतर शिक्षा के लिए पढ़ाई करने गई शिमला पिस्तौर की एक छात्रा की कनाडा में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है। जिसकी खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन युवती का शव भारत लाने के लिए विधायक और सांसद से गुहार लगाते दिख रहे हैं।

जिसके चलते मृतका के घर पर ढांढस बंधाने वालों का तांता लगा हुआ है। बताते चलें कि पैतृक गांव शिमला पिस्तौर व हाल निवासी आईडिया कॉलोनी के रहने वाले गणेश बवेजा की 23 वर्षीय बेटी कीर्ति बवेजा चार माह पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई हुई थी।

साथ ही कनाडा के ही एक होटल में नौकरी कर परिवार की आर्थिक सहायता भी करती थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को कनाडा के समयानुसार सुबह तीन से चार बजे वह काम समाप्त कर साइकिल से अपने कमरे की ओर जा रही थी। अचानक कनाडा के टोरंटो शहर मार्ग पर अचानक पीछे से तेज गति से आ रही कार ने साइकिल को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर कनाडा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को कॉल कर युवती की मौत की जानकारी दी। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के परिजन अब लाडली के पार्थिव शरीर को भारत लाने की कोशिश में जुट गए हैं।

जिसके बाद मृतका के पिता गणेश बवेजा ने बताया कि बेटी के शव को लाने के लिए विधायक तिलकराज बेहड़, विधायक शिव अरोरा और सांसद अजय भट्ट से संपर्क किया है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय से संपर्क नहीं हो पाया। जिस पर परिवार काफी परेशान हैं।

ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश में 23 IAS अधिकारियों का तबादला, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज सहित कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी सूची
गोंडा-बहराइच समेत कई जिलों के डीएम बदले, प्रियंका निरंजन बनी गोंडा की नई DM 
29 जुलाई : 114 साल पहले मोहन बागान ने फुटबॉल जगत में रचा इतिहास, पहली बार जीती IF शील्ड
मुरादाबाद: नाबालिग से पहले किया रेप...फिर अश्लील वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल
UP: मुख्यमंत्री योगी को सोशल मीडिया पर दी धमकी...दो महिलाए और एक युवक को हिरासत में लिया
लखीमपुर खीरी: बच्चे की मौत के बाद वन विभाग ने लगाए ट्रैप कैमरे व पिंजड़ा...सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ