अयोध्या: नहर में उतराता मिला महिला का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ददेरा गांव के पास शारदा सहायक नहर में गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा। पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ददेरा गांव के पास शारदा सहायक नहर में गुरुवार सुबह करीब साढ़े दस बजे ग्रामीणों ने एक महिला का शव पानी में उतराता हुआ देखा। सूचना ग्राम प्रधान को दिया।पुलिस ने शव को नहर से निकलवा कर पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाया।
थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि महिला की उम्र 28 वर्ष के आसपास है। शव पुराना होने के कारण फूल गया है। कहीं भी चोट के निशान नहीं है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-फर्रुखाबाद: दरोगा से अभद्रता करने पर खनन माफिया व भाजयुमो नेता समेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
