फर्रुखाबाद: गोली लगने से बैंक मित्र घायल, पुलिस जांच में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। थाना कमालगंज क्षेत्र में बुधवार की रात गोली लगने से बैंक मित्र गम्भीर रुप घायल हो गया। उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घायल की हालत गम्भीर देखते हुए उसे मेडिकल कालेज कानपुर रेफर कर दिया गया है। थाना कमालगंज  के गांव सिंधौली निवासी पंकज मिश्रा (35) खुदागंज स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में बैंक मित्र का काम करता है। 

बुधवार रात पंकज खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रहा था। टहलने के दौरान अचानक उसे गोली लग गई। घुटने में गोली लगने से पंकज वहीं गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर बाहर पहुंचे तो पंकज घायल अवस्था में पड़ा था। हालात बिगड़ने पर भाई पुनीत सहित परिजन निजी वाहन से फर्रुखाबाद स्थित एक अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों की टीम पंकज के इलाज में जुट गई। 

घटना से गांव के लोग हड़बड़ा गए। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि गोट में लगे तमंचा से फायर होने के दौरान बैक मित्र घायल हुआ है। घायल की हालत नाजुक होनें पर उसे निजी अस्पताल के डॉक्टर ने मेडिकल कालेज कानपुर रेफर कर दिया।

सूचना मिलने पर सीओ अमृतपुर रविन्द्र कुमार राय, थानाध्यक्ष कमलागंज राजेश राय, शहर कोतवाली के नखास चौकी प्रभारी विद्या सागर तिवारी व फिल्ड यूनिट की टीम अस्पताल पंहुचीऔर जाँच की। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने घायल पंकज की पैंट मांगी। जिसे देने से परिजनों ने इंकार कर दिया। घायल की पैंट न देनें पर परिजनों की पुलिस से नोक झोंक हुई। 

डाक्टर हरिदत्त द्विवेदी का कहना है कि गोली लगने से युवक की जांघ की हड्डी टूट गई है। थांनाध्यक्ष कमालगंज राजेश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गुण दोष के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। घायल की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-यह भी पढ़ें:-Chandrayaan-3: लखनऊ के बेटी ने विश्व में बढ़ाया देश का मान, जानिए कौन हैं डॉ. रितु कारीधाल

संबंधित समाचार