हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में नए सत्र से पहले एंटी रैगिंग की क्लास
संकाय सदस्यों ने सीनियर को जूनियर छात्रों के साथ मधुर व्यवहार रखने के सिखाये गुर
लेक्चर थियेटर में हुआ एंटी रैगिंग ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक सितंबर से एमबीबीएस और 5 सितंबर से पीजी की नए सत्र की कक्षाएं (क्लास) शुरू होने जा रही हैं। लेकिन सत्र से पहले कॉलेज में एंटी रैगिंग की कक्षा चालू हो गई है। इसके लिए बुधवार को कॉलेज के लेक्चर थियेटर में एंटी रैगिंग ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, एमएस डॉ. जीएस तितियाल ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। एमबीबीएस बैच 2019, 2020, 2021 व 2022 के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में पढ़ाई का बेहतर माहौल हो और अनुशासन में रहकर छात्र-छात्राएं पढ़ाई करें इसके लिए सीनियर छात्र जूनियर के साथ सामंजस्य बैठाकर उनसे उचित व्यवहार करें।
टीबी व श्वांस रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आरजी नौटियाल ने कहा कि रैगिंग नहीं लेनी चाहिए। इससे छात्र मानिसक रूप से प्रभावित होते हैं। अस्थि रोग विभाग के डॉ. गणेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को जूनियर बैच के छात्रों के साथ मधुर व्यवहार व स्वस्थ्य संबंध रखने के गुर सिखाये। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की डॉ. हेमाबेन ठक्कर ने रैगिंग पर एक शार्ट व डाक्यूमेट्री फिल्म दिखाई।
फिजियोलॉजी विभाग की डॉ. पूनम कुमारी ने नये बैच के छात्रों से किस प्रकार बातचीत व व्यवहार करना चाहिए, इस संबंध में जानकारी दी। साथ ही एमबीबीएस के छात्रों से फीडबैक भी लिया। कार्यक्रम में रैगिंग से संबंधित निबंध लेखन, पोस्टर एंड स्लोगन, लोगो आदि प्रतियोगिता भी करायी गयी, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को संकाय सदस्यों ने पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन बाल रोग की विभागाध्यक्ष डॉ. रितु रखोलिया ने किया। इस मौके पर डॉ. उमेश, डॉ. हरिशंकर पांडे, डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. दीपा देऊपा, डॉ. सांभवी सिंह, डॉ. रूद्रेश नेगी, डॉ. प्रियमवदा सिंघल, हरिमोहन उपाध्याय समेत एमबीबीएस के सीनियर छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
