बरेली: चरक प्रश्नोत्तरी में गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज अव्वल
बरेली, अमृत विचार। चरक जयंती पर धन्वन्तरि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी और विश्व आयुर्वेद परिषद की ओर से कॉलेज परिसर में चरक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। इसमें गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की टीम विजेता और धन्वन्तरि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की टीम उप विजेता रही।
राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बरेली की टीम तृतीय और राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पीलीभीत की टीम चतुर्थ स्थान पर रही। इससे पहले कॉलेज प्रबंधक डॉ. महेंद्र, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डीके मौर्य, विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रो. योगेश चंद्र मिश्र ने कार्यक्रम की शुरुआत की।
ये भी पढे़ं- बरेली: भंडारे में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
