हल्द्वानी: आपदा में क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत और सफाई के लिए भेजी 1.71 करोड़ रुपये की डीपीआर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सिंचाई विभाग ने आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों के चैनलाइजेशन और सफाई के लिए, बाढ़ सुरक्षा योजना, सीसी ब्लॉक और दीवार बनाने, आवासीय भवन व कृषि भूमि की स्थानीय नाले भू- कटाव रोधी योजना, प्रमुख नहरों की सफाई और बाढ़ सुरक्षा तथा सुरक्षा दीवार निर्माण की योजनाओं पर काम होना है।
 

इन विभिन्न योजनाओं के लिए सिंचाई विभाग ने 1.71 करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेजी है। आपदा न्यूनीकरण निधि के अंतर्गत ग्राम गुजरौड़ा में भाखड़ा नदी के चैनलाइजेशन और मलबा सफाई के लिए 3.35 लाख रुपये, रकसिया नाले के चैनलाइजेशन और मलबा सफाई के लिए 11.56 लाख रुपये, कलसिया नाले के चैनलाइजेशन और मलबा सफाई के लिए 14.72 लाख रुपये, कलसिया नाले के कटाव से क्षतिग्रस्त गौलावार मुख्य नहर में मलबा सफाई और अन्य कार्य के लिए 4.89 लाख रुपये, भाखड़ा नदी से ग्राम गुजरौड़ा की सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत 40. 59 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। 
 

इसी तरह पनियाली नाले के दाएं भाग की आबादी की सुरक्षा के लिए सीसी ब्लॉक और दीवार बनाने की योजना में 14.89 लाख रुपये, ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पटरानी में आवासीय भवन व कृषि भूमि की स्थानीय नाले भू- कटाव रोधी योजना में 9.73 लाख रुपये, चोरगलिया क्षेत्र में स्थित देवहा नदी और कैलाश नदी के मुहाने में जमा बोल्डर, मलबा हटाने का कार्य 14.43 लाख रुपये, वर्षा जल के उचित निस्तारण के लिए सिंचाई खंड, हल्द्वानी के द्वितीय उपखंड में कठघरिया और फीडर अनुभाग की प्रमुख नहरों की सफाई में 8.97 लाख रुपये,  सिंचाई खंड हल्द्वानी के चतुर्थ उपखंड लालकुआं अनुभाग की प्रमुख नहरों की सफाई में 9.25 लाख रुपये, देवलचौड़  अनुभाग की प्रमुख नहरों की सफाई 4.99 लाख रुपये, हिम्मतपुर चौम्वाल मोटाहल्दू में बरसाती पानी से आवासीय भवनों, मंदिरों और गौशाला की सुरक्षा के लिए दीवार निर्माण में 8.86 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है।
 

साथ ही संजय विहार और नौरंग विहार में आवासीय भवनों की रकसिया नाले से सुरक्षा के लिए सुरक्षात्मक कार्य में 9.95 लाख रुपये, रकसिया नाले में घरों के समीप क्षतिग्रस्त नाले के तटों का सुरक्षात्मक कार्य 5.75 लाख रुपये, ओखलकांडा में ग्राम गलनी के तोक सिमलिया में गौला नदी के बायें तट पर कटाव निरोधक कार्य में 9.90 लाख रुपये की डीपीआर भेजी गई है। 

संबंधित समाचार