BRICS: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने साउथ अफ्रीका पहुंचे PM मोदी, उप राष्ट्रपति ने किया भव्य स्वागत

BRICS: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने साउथ अफ्रीका पहुंचे PM मोदी,  उप राष्ट्रपति ने किया भव्य स्वागत

जोहान्सबर्ग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स के 15वें शिखर-सम्मेलन में भाग लेने आज दोपहर दक्षिण अफ्रीका के शहर जोहान्सबर्ग पहुंचे। वॉटरक्लूफ एयरफोर्स बेस हवाईअड्डे पर दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मशातिले ने  मोदी की अगवानी की। हवाई अड्डे पर मोदी का रस्मी स्वागत किया गया। 

मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने यात्रा पर रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में कहा कि ब्रिक्स, विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत सहयोग एजेंडा अपना रहा है। 

हम इस बात को महत्व देते हैं कि ब्रिक्स, विकास की अनिवार्यताओं और बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार सहित, संपूर्ण ग्लोबल साउथ के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने का एक मंच बन गया है। यह समिट, ब्रिक्स को सहयोग के, भविष्य के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास की समीक्षा करने का एक उपयोगी अवसर प्रदान करेगा। 

उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग में अपने प्रवास के दौरान, वह ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रम में भी भाग लेंगे जो ब्रिक्स समिट की गतिविधियों के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा वह शिखर-सम्मेलन में भाग लेने वाले कई अतिथि देशों के साथ बातचीत और कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। 

ये भी पढ़ें:- जापानी PM फुमियो किशिदा ने सरकारी संरचनाओं को किया अलर्ट, बोले- बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने की योजना बना रहा उत्तर कोरिया