हल्द्वानी: भोजनालय में शराब परोसने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

खाना खिलाने की आड़ में बेच रहा था 90 रुपये का एक पैग

छापा मारकर पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में शराब

हल्द्वानी, अमृत विचार। भोजनालय को बार बनाकर बैठा एक शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी खाना खिलाने के आड़ में शराब परोस रहा था। पुलिस ने भोजनालाय से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार के मुताबिक बीती 21 अगस्त को वह टीम के साथ गश्त पर थे।

आईटीआई तिराहा कांता बैंक्वेट हॉल के पास पहुंचे तो वहा स्थित पांडे भोजनालय के काउंटर के पीछे खड़ा एक व्यक्ति बाहर खड़े व्यक्ति से कह रहा था कि एक पैग 90 रुपये में मिलेगा। इसी बीच पुलिस पर नजर पड़ते ही आरोपी भाग खड़ा हुआ, जिसे पकड़ लिया गया।

तलाशी ली गई तो भोजनालय के अंदर से सील बंद और आधे खाली शराब के पव्वे और अद्धे बरामद किये गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मेल्टा जोल भनुली जैती अल्मोड़ा निवासी शंकर दत्त शर्मा पुत्र स्व.हरिदत्त शर्मा बताया। 

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: जमीन दिखाकर बयाने के 12 लाख रुपये हड़पने का आरोप
 

संबंधित समाचार