अमेरिका ने पहला हाइपरसोनिक हथियार का किया परीक्षण, वायुसेना के प्रवक्ता ने दी जानकारी
वाशिंगटन। अमेरिकी वायु सेना ने हाइपरसोनिक एयर-लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन (एआरआरडब्ल्यू) का पहला परीक्षण किया। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को अपने बयान में स्पूतनिक को यह जानकारी दी।
वायुसेना प्रवक्ता ने कहा कि यह परीक्षण 19 अगस्त को दक्षिणी कैलीफोर्निया के तट पर किया गया। इस परीक्षण ने एक पूर्ण प्रोटोटाइप ऑपरेशनल हाइपरसोनिक मिसाइल लॉन्च की। उन्होंने बताया कि इस मिसाइल के परीक्षण के बाद इसकी क्षमताओं के बारे में बहुमूल्य नई अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई है।
वायुसेना ने कहा, “इस परीक्षण ने मूल्यवान, अद्वितीय डेटा प्राप्त किया और इसका उद्देश्य एआरआरडब्ल्यू और एचएसीएम जैसे कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना है।”
वायु सेना सचिव फ्रैंक केंडल ने कांग्रेस को बताया कि यह मिसाइल वायु रक्षा प्रणालियों को मात दे सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले एआरआरडब्ल्यू का 13 मार्च को परीक्षण किया गया था लेकिन वह असफल रहा था।
ये भी पढ़ें:- कनाडा में जंगल की आग से 27 हजार से अधिक लोग प्रभावित, देश के इतिहास में सबसे भीषण आग
