प्रतापगढ़: दोस्तों संग नदी में स्नान कर रहा फार्मासिस्ट लापता, तलाश में जुटे गोताखोर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जगेशरगंज/प्रतापगढ़। अंतू के जगेशरगंज बाजार निवासी अभिजीत (22) पुत्र असित मजूमदार फार्मासिस्ट है। जगेशरगंज बाजार में मेडिकल स्टोर संचालक है। सोमवार  दोपहर वह अंतू के दोमुहा घाट पर अपने तीन दोस्तो आर्यन सोनी (18) पुत्र संतोष सोनी, उज्ज्वल सोनी (20) पुत्र सदाशिव सोनी के साथ नहाने गया था। नहाते समय तीनों अचानक पानी के डूबने लगे। उज्ज्वल और आर्यन को अभिजीत ने बचाने का प्रयास किया। 

09

लेकिन वह स्वयं चमरौधा नदी में डूबता गया। नदी के पास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह दो युवकों को बचा लिया, अभिजीत नहीं मिला। सूचना पर अंतू,सांगीपुर और कोहड़ौर थाने की पुलिस पहुंची। गोताखोर और फायरब्रिगेड कर्मी बुलाए गए। देर शाम तक अभिजीत का पता नहीं चल सका। अंतू एसओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों एवं फायर ब्रिगेड की टीम तलाश में जुटी है। वहीं अभिजीत के परिजन बेहाल हैं।

यह भी पढ़ें:-यूपी रेरा ने आवंटी को विलम्ब ब्याज एवं इकाई का कब्जा सुनिश्चित कराया

संबंधित समाचार