बरेली: 20 से अधिक सवारी होने पर ही रवाना होगी रोडवेज बस, आय बढ़ाने को लेकर लिया गया फैसला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। अब 20 से अधिक सवारी होने पर ही अड्डे से रोडवेज बस चलाई जाएगी। रोडवेज की आय कम होने पर अधिकारियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

बरेली रीजन के बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं डिपो में जुलाई और अगस्त में बसों की आय प्रतिदिन करीब 30 लाख रुपये कम हुई है। पहले जहां हर रोज चारों डिपो से 50 लाख रुपये की आय होती थी तो अब वह घटकर 20 से 25 लाख रुपये ही रह गई है। अधिकारियों का मानना है कि कावंड यात्रा का रूट डायवर्जन और जाम के चलते आय पर असर पड़ा है। 

कम आय होने पर नोडल अधिकारी श्याम बाबू आरएम दीपक चौधरी और एआरएम को नोटिस जारी कर नाराजगी जता चुके हैं। अब आदेश दिए गए कि ड्राइवर और कंडक्टर बस अड्डे से 20 से अधिक सवारी होने पर ही बसों को लेकर रवाना होंगे। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत आती है कि चालक और परिचालक 10 से 15 सवारी लेकर ही बस लेकर रवाना हो जाते हैं, जिससे कम आय होती है।

ये भी पढे़ं- बरेली: दूसरे समुदाय के बच्चे ने फेंका पत्थर, 9 साल का कांवड़िया घायल

 

संबंधित समाचार