लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक विवाद को लेकर 14वें दिन भी धरना जारी, नियुक्ति की लगाई गुहार
अमृत विचार, लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के एक अंक विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के लिए अभ्यर्थियों का 14वें दिन ईको गार्डन लखनऊ में धरना प्रदर्शन जारी रहा। अभ्यर्थियों के मुताबिक कुछ दिन पहले ही अधिकारियों ने आश्वासन दिया था। लेकिन, कोई भी लिखित कार्यवाही न होने के कारण प्रदेश भर से आए सैकड़ो अपनी नियुक्ति को लेकर लगातार 14 दिन से धरना दे रहे हैं। वहीं 5 महीने से एक अंक के पात्र 2249 अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में लंबित है।
देखें वीडियो:-
लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती में एक अंक विवाद को लेकर 14वें दिन भी धरना जारी, नियुक्ति की लगाई गुहार
Posted by Amrit Vichar on Monday, 21 August 2023
.jpg)
बता दें कि शिक्षकों को भर्ती परीक्षा का एक शैक्षिक परिभाषा प्रश्न गलत पाए जाने पर हाईकोर्ट डबल बेंच ने 25 अगस्त 2021 को एक अंक देते हुए मेरिट के अनुसार कोर्ट की शरण में आए अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश पारित किया था। जिसको लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। लेकिन 09 नवंबर 2022 को सरकार की याचिका को खारिज करते हुए हाई कोर्ट डबल बेंच के आदेश को बरकरार रखा। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आए 10 माह बीत चुके हैं। इसके बावजूद 2249 अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा विभाग में अभी तक नियुक्ति नहीं मिली। ऐसे में प्रदेश भर से आए सैकड़ो अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताते हुए 14 दिन से धरना दे रहे हैं।
.jpg)
धरना प्रदर्शन कर रहे दुर्गेश शुक्ला, रोहित शुक्ला, राम मिश्रा, प्रसून दीक्षित, आदि का कहना है कि शासन 10 माह पहले आए सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश का पालन करते हुए शैक्षिक परिभाषा वाले प्रश्न पर एक अंक देते हुए मेरिट के अनुसार जब तक हमारी नियुक्ति कर नहीं देता तब तक धरना अनवरत चलता रहेगा।
.jpg)
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: प्राइवेट वाहनों के व्यावसायिक उपयोग पर कैब मालिकों-चालकों ने किया प्रदर्शन, परिवहन विभाग को दी चेतावनी
