बरेली: एक लाख से अधिक मीटर घरों के अंदर, रीडिंग में दिक्कत
बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग घरों के अंदर लगे मीटर अब तक पूरी तरह से बाहर नहीं कर पाया है। इससे चेकिंग में दिक्कत हो रही है। नियमित रूप से रीडिंग भी नहीं हो पा रही है। उपभोक्ताओं को भी समय पर बिल नहीं मिल पा रहा है। आंकड़ों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं के घरों के अंदर मीटर हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में बिजली के 5.25 लाख कनेक्शन हैं। मीटर घरों के बाहर लगाने के पीछे मकसद है कि रीडिंग करने में कोई दिक्कत न आए। मीटर रीडर की शिकायत रहती है कि जब वह रीडिंग लेने जाते हैं तो कई उपभोक्ताओं के घर बंद मिलते हैं। इससे रीडिंग नहीं हो पाती है। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि मीटरों को घर से बाहर करने का अभियान चलवाया गया था। जिन घरों के अंदर मीटर हैं, उन्हें जल्द बाहर किया जाएगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: दूसरे समुदाय के बच्चे ने फेंका पत्थर, 9 साल का कांवड़िया घायल
