अयोध्या: कस्तूरबा के दो लेखाकारों समेत रसोइया की संविदा समाप्त, जानें मामला
अयोध्या, अमृत विचार। अनुशासनहीनता, लगातार गैरहाजिर और अभिलेखों से छेड़छाड़ करने के मामले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के दो लेखाकारों की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा एफआईआर दर्ज कराए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं एक रसोइयां की भी सेवा समाप्त कर दी गई है। इसे लेकर हडकंप मचा हुआ है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि संचालित 10 कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों में सत्र 2022-23 में कार्यरत 97 माहिला शैक्षिक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों तथा 26 पुरुष शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों का उच्च न्यायालय के आदेश के तहत नवीनीकरण किया गया है।
वहीं शशांक शेखर त्रिपाठी लेखाकार केजीबीवी तारून द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने तथा बार-बार विभागीय निर्देशों की अवहेलना करने, वित्तीय अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ करने तथा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा के साथ अभद्रता करने के कारण संविदा समाप्त करते हुए एफआईआर कराने के लिए निर्देशित किया गया है।
इसके अलावा शैलेन्द्र कुमार लेखाकार केजीबीवी मिल्कीपुर द्वारा लगातार अनुपस्थित रहने के कारण इनकी संविदा समाप्त कर दी गयी है। किरन देवी सहायक रसोइया, हैरिंग्टनगंज द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति लगातार लापरवाही व स्टाफ के साथ नियमित विवाद करने के कारण इनकी संविदा समाप्त कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: गुप्तारघाट पर फिसला पैर, सरयू में डूबते युवक को बचा जिला अस्पताल में कराया भर्ती
