अलीगढ़ : पूर्व सीएम कल्याण सिंह को गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, कहा- राम के लिए बाबूजी ने बड़ा बलिदान दिया

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अलीगढ़, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए आज यानी सोमवार को भाजपा के बड़े नेता अलीगढ़ में इकट्ठा हुए हैं।

भारत के गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वर्गीय कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की समाज में पिछड़ों के लिए सबसे पहले काम शुरू करने वाले कल्याण सिंह को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा की वह वो वक्त था जब अयोध्या में राम भक्तों का सैलाब उमड़ा था। उस दौरान कल्याण सिंह पर कार्य सेवकों को रोकने के लिए गोलियां चलाने के आदेश देने का दबाव बनाया गया, लेकिन बाबूजी ने सख्त निर्णय लेते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से त्याग दे दूंगा, लेकिन गोली चलाने के आदेश नहीं दूंगा।

गृहमंत्री ने कहा कि कल्याण सिंह के अंदर गरीबों और पिछड़ों के लिए बहुत ही अधिक संवेदना थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया। उसे दौरान फोन पर कल्याण सिंह से बात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि मेरा जीवन धन्य हो गया।

यह भी पढ़ें : बहराइच : सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य ठप कर किया प्रदर्शन, सीएमएस का भी किया घेराव

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Lucknow News: इंजीनियर के बंद मकान में 16 मिनट में लाखों की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुए तीन चोर
जमीन से आकाश तक सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार, 25 दिसंबर पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का लोकार्पण
श्रम मंत्री ने तैयार की आत्मनिर्भर बनाने के लिए दो वर्षों की कार्ययोजना, 6 लाख से अधिक युवाओं को देश-विदेश में रोजगार देने का है लक्ष्य
Epstein Documents में नया विवाद: अमेरिकी न्याय मंत्रालय की वेबसाइट से 16 फाइलें गायब, ट्रंप की तस्वीर वाली फोटो भी शामिल
Dhurandhar का बॉक्स ऑफिस में तूफान बरकरार: 16वें दिन 500 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री, पठान और गदर 2 को पीछे छोड़ा